
पलामू के कोनवाई स्थित एक राज्य अनुदानित स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान अश्लील भोजपुरी गाने पर छात्रा का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में छात्रा भीड़ के सामने डांस करती नजर आ रही है। इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों यूजर्स ने शेयर किया, जिस पर लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और पलामू की छवि को ठेस पहुंची है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) सौरभ प्रकाश ने द मॉर्निंग प्रेस से बातचीत में बताया कि उक्त स्कूल सरकार से अनुदानित है। मामले की जांच के बाद स्कूल का अनुदान अगले आदेश तक रोक दिया गया है। साथ ही स्कूल प्रबंधन को स्पष्टीकरण का नोटिस भेजा गया है, जिसमें दो दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
डीईओ ने साफ कहा कि इस तरह के आयोजन स्कूल परिसर में किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटना दोहराने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पांकी के स्थानीय पत्रकारों ने भी पुष्टि की कि वायरल वीडियो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का है और डांस करने वाली छात्रा इसी स्कूल की है।