स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत उदयपुरा वन पंचायत में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान झंडे का पाइप जाम होने पर एक व्यक्ति पाइप पर चढ़कर तिरंगा खोलता हुआ दिखाई दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तरीका भारतीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है और तिरंगे के सम्मान के विरुद्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह की घटना हुई थी, तब इसे तकनीकी समस्या मानकर नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन लगातार दूसरी बार ऐसा होने से नाराजगी बढ़ गई है।
ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना को राष्ट्र के गौरव के साथ खिलवाड़ बताते हुए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय प्रतीक के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
जन प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगे के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है, इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए।”
(संवादाता जैलेश की रिपोर्ट)