पेंशनर समाज, सतबरवा प्रखंड द्वारा स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के दो वरिष्ठ सदस्य — श्री दामोदर मिश्र एवं श्री रामदेव राम — को पुष्पगुच्छ, साल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुधा देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार पाठक ने की, जबकि संचालन श्री उमेश कुमार पाठक ‘रेणु’ ने किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा देवी ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान भारतीय संस्कृति की पहचान है और इसे जीवित रखना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश सिंह ने पेंशनर समाज को समाज का पथ प्रदर्शक बताते हुए कहा कि इनके अनुभव से सभी को सीखना चाहिए। उन्होंने पेंशनर समाज के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरिद्वार प्रसाद ने कहा कि बुजुर्गों के मार्गदर्शन में चलना और उनके अनुभव का लाभ लेना समाज की जिम्मेदारी है। अध्यक्ष श्री पाठक ने सभी से सहयोग बनाए रखने की अपील की ताकि अधूरे कार्य पूर्ण किए जा सकें।
समारोह में वरिष्ठ सदस्य श्री राम लखन सिंह, श्री रघुनाथ यादव, श्री दामोदर मिश्र, श्री रामदेव राम, श्री रामस्वरूप पाठक सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन समाज के सचिव श्री दीपक पाठक ने किया।अंत में वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश महतो और श्री गुप्तेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।