रिपोर्ट – पंकज गिरी
इंडियन बैंक की छिपादोहर शाखा ने सोमवार को चुंगरू गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों खाताधारकों ने भाग लेकर अपने बैंक खातों का केवाईसी अपडेट कराया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के लिए केवाईसी प्रक्रिया को आसान बनाना और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
बैंक प्रबंधक हिमांशु रंजन ने उपस्थित लोगों को फ्रॉड कॉल्स और साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि अज्ञात नंबर से आए कॉल या संदिग्ध संदेशों का जवाब न दें और किसी के साथ व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया बालदेव परहिया, बैंक कर्मी संजय तिर्की, अर्जुन कोड़ा, अरविंद राम, विजय कुमार, सीएसपी संचालक सुशील कुमार प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की।