लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (MDA/IDA) का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अरुण चंद्र मोहंता, बीडीएम निलेश कुमार पांडेय, बैम श्रवण कुमार, MTS विजय कुमार पांडेय, POCD पिरामल और EM WHO के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरुण चंद्र मोहंता ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। पहले दिन बूथ स्तर पर दवा खिलाई जाएगी, जबकि 11 अगस्त से सहिया कर्मी घर-घर जाकर दो साल से अधिक उम्र के सभी स्वस्थ व्यक्तियों को दवा देंगे। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और बीमारी की रोकथाम के लिए अत्यंत आवश्यक है।
पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता और समापन स्वागत संबोधन डॉ. राजीव रंजन ने किया। वहीं, कार्यक्रम के सफल संचालन में बीडीएम निलेश कुमार पांडेय ने विशेष सहयोग और सुझाव दिए। इस अवसर पर बैम श्रवण कुमार, बीटीटी शैलेश वर्मा, अनिल गिरी, MTS विजय पांडेय सहित लेस्लीगंज के सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।