
नीलांबर-पीतांबरपुर। थाना परिसर स्थित श्री सिद्धि थानेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को लगातार तीसरे वर्ष रुद्राभिषेक, भंडारा और भक्ति जागरण का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए। रुद्राभिषेक के पश्चात उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महादेव की शरण में जाने से जीवन में कल्याण संभव है। हर व्यक्ति को मानवता का परिचय देते हुए समाज व मानव कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी धर्म अच्छे कर्म करने की शिक्षा देते हैं, जिसे जीवन में अपनाना जरूरी है।
सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अजीत तिवारी ने कहा कि यह धार्मिक परंपरा निरंतर जारी रहेगी और अगले वर्ष सावन महोत्सव को और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर भक्तों ने सामूहिक रूप से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। भक्ति जागरण में भजनों की मधुर धुनों से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। देर रात तक चले भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में एसआई राजू मांझी, बृजमोहन सिंह, मोहम्मद नईम अंसारी, हामिद हेंब्रम, सच्चितानंद शर्मा, बबन यादव, सतेंद्र राम, दिनेश तिवारी, रविंद्र कुमार, चैतु कुमार, नितेश तिवारी, बालक नाथ, रामप्रकाश तिवारी, सुदर्शन सोनी, प्रेम कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।