
(रिपोर्ट – पंकज गिरी)
छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ औरंगा नदी स्थित रबदी पुल के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह नदी की ओर टहलने के दौरान पानी में शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही छिपादोहर थाना प्रभारी मो. यकीन अंसारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला। शव काफी दिनों से पानी में रहने के कारण बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। शव से तेज दुर्गंध भी आ रही थी।
पुलिस के अनुसार शव एक वृद्ध महिला का है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव के हाथ-पैरों पर टैटू के निशान मौजूद हैं, जिन्हें पहचान का आधार बनाया जा सकता है।
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को शव से संबंधित कोई जानकारी हो या कोई महिला पिछले कुछ दिनों से लापता हो, तो तत्काल छिपादोहर थाना से संपर्क करें।