
रिपोर्ट – पंकज गिरी
चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयासों से रविवार को छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर डाउन शक्तिपुंज जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ। ट्रेन के ठहराव पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल रहा।
ट्रेन के स्टेशन पर रुकने के बाद भाजपा नेताओं की अगुवाई में चालक एम.जी. इकबाल, सहचालक अजय कुमार और गार्ड रणवीर सिंह का पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमानंद गिरी, भाजपा महामंत्री मुन्ना कुमार गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने कहा कि लंबे समय से ट्रेन के नहीं रुकने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ठहराव फिर से शुरू होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार जताया। इस मौके पर पवन गुप्ता, पुटुन दयाल सिंह, प्रियांशु कुमार, रितेश कुमार, अशोक ठाकुर, लालजी यादव, जाकिर अंसारी, स्टेशन प्रबंधक राम आशीष महतो, स्टेशन मास्टर लच्छू उरांव, रेलवे कर्मचारी सुरेश मिस्त्री, आरपीएफ संजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।