
शनिवार की संध्या जमशेदपुर के विजया गार्डन क्लब हाउस में केरौके क्लब (JKC) की ओर से भव्य संगीत कार्यक्रम “आया सान झूम के” का आयोजन किया गया। यह JKC की 34वीं संगीत संध्या थी, जिसकी अध्यक्षता क्लब के चेयरमैन डॉ जे एल पी राजू ने की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मुख्य फैक्ट्री इंस्पेक्टर श्री अरुण कुमार मिश्र थे। विशेष उपस्थिति में सीनियर सिटिजनशिप फोरम के अध्यक्ष श्री एस. एन. सिंह व उनकी टीम शामिल रही।
कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक जी और श्री अमित जी ने संयुक्त रूप से किया। संध्या की शुरुआत एक सुंदर सामूहिक नृत्य से हुई, जिसने माहौल को मधुरता से भर दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में JKC के सदस्यों ने 27 बेहतरीन गीतों की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
हालांकि, क्लब के संस्थापक श्री जेम्स डेविस अस्वस्थता के कारण शामिल नहीं हो सके, पर उनकी उपस्थिति सभी सदस्यों ने आत्मा से महसूस की। डॉ. प्रीति किरण को मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।
कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट रात्रि भोज के साथ हुआ। संगीत और सौहार्द की यह शाम सभी के लिए यादगार बन गई।