
(रिपोर्ट – पंकज कुमार गिरि/ छिपादोहर)
छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) निवासी चंदन सिंह की गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वह खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से वहीं कीचड़ में दब गए, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई।

हमारे छिपादोहर संवाददाता के अनुसार, चंदन सिंह अपने गांव के ही एक व्यक्ति दिलेश्वर यादव के ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे। खेत में अत्यधिक कीचड़ होने के कारण ट्रैक्टर दलदल में फंस गया। जब चंदन ने ट्रैक्टर को बाहर निकालने की कोशिश की, तभी वाहन असंतुलित होकर पलट गया और उसके चारों चक्के ऊपर आसमान की तरफ हो गए। इस घटना में चंदन ट्रैक्टर के नीचे दबकर बुरी तरह फंस गए और उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई है। सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव और एएसआई राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। चंदन सिंह की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है और उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।