
रिपोर्ट – जैलेश
लेस्लीगंज प्रखंड के बनुआ पंचायत स्थित दारुडीह गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं की सफाई करने उतरे बाप-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान विश्वनाथ सिंह (70 वर्ष) और उनके बेटे शम्भू सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि गांव में स्थित कुएं में मोटर लगा हुआ था, लेकिन वह किसी कारणवश काम नहीं कर रहा था। मोटर की जांच और मरम्मत करने के लिए सबसे पहले शम्भू सिंह कुएं में उतरे। कुएं के अंदर जहरीली गैस की मौजूदगी के कारण शम्भू सिंह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। बेटे की हालत देख पिता विश्वनाथ सिंह भी तुरंत कुएं में उतर गए, लेकिन वह भी गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गए और कुएं में गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुनील सिंह, मुखिया अरविंद शुक्ल समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हालांकि, जहरीली गैस के कारण किसी में भी कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं हो रही थी। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है। पूरे गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक का माहौल है।