
शनिवार को डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बेतला रोड डाल्टनगंज के प्रांगण में आनंद मोटर्स के द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया। इस कैंपस सिलेक्शन में कंप्यूटर साइंस के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक के छात्र शामिल हुए।
आनंद मोटर के अधिकारी श्री प्रमोद श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर ( सेल्स ) एवं राजीव रंजन सिंह, एकाउंट्स हेड एवं ग्रुप मैनेजर ने 17 विद्यार्थियों में से चार विद्यार्थियों का चयन प्रथम चरण के लिए चयन किया है।
डीएवी इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन कैंपस सिलेक्शन के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने बताया कि इसी महीने 7 अप्रैल 2025 को धूत ट्रांसमिशन लिमिटेड हमारे कैंपस में प्लेसमेंट के लिए आ रही है। इस मौके पर डॉक्टर सुमित अग्रवाल प्रशासनिक पदाधिकारी, श्री अमरनाथ सिंह , Hod इलेक्ट्रिकल, श्री यशवंत कुमार, Hod मैकेनिकल, एवं प्रकाश कुमार , शामिल थे।