
IIT बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने गांजे के साथ हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान अभय सिंह ने बताया कि यह भोले का प्रसाद है। इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार अभय सिंह पर केस भी दर्ज किया गया है। उनपर नारकोटिक्स की NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जयपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी। हालांकि अभय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि गांजे की मात्रा बहुत कम थी इसीलिए उन्हें बेल मिल गई है। उन्होंने कहा कि अफवाह यह भी है कि मैने सुसाइड कर लिया है।
लगातार कुछ दिनों से IIT बाबा कहे जाने वाले अभय सिंह विवादों में हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने न्यूज नेशन चैनल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।