
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए कई तीखी टिप्पणी की है। दरअसल अमेरिका ने भारत को दिए जाने वाले 21 मिलियन डॉलर की एक वित्तीय सहायता को बंद करने का ऐलान कर दिया है जो भारत में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए दी जाती रही है ताकि भारत में मतदान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ सके। लेकिन अब अमेरिका ने इस सहायता पर प्रतिबंध लगा दिया है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का उदाहरण देते हुए कई बड़ी बातें की है।
अमेरिकी उत्पादों पर भारत की ओर से ज्यादा इंपोर्ट टैरिफ लगाने से अमेरिका पूरी तरह नाराज है और अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका उल्टा जवाब देने की बात कही है उन्होंने कहा कि भारत जो भी टैरिफ लगाएगा हम भी उसका उल्टा टैरिफ लगाएंगे। हालांकि भारत ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ में कटौती की है जिसे अमेरिका काफी नहीं मानता जिसमें अमेरिकन व्हिस्की जैसे उत्पाद शामिल हैं।
अमेरिकी सरकार में सलाहकार और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने भारत के द्वारा लगाए जाने वाली भारी टैरिफ को भेदभावपूर्ण बताया है खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां 100 फीसदी टैरिफ का प्रावधान है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका अपने हितों के लिए इस तरह के फैसले ले रहा है। इस तरह के फैसले भारत के अलावा कुछ अन्य देशों पर भी ले रहा है जो संभवतः इस साल अप्रैल से लागू होंगे। अमेरिकी की तरफ से भारत को और मुश्किल हो सकती है।
ट्रंप के फैसले से शेयर मार्केट पर भी असर
अमेरिकी की लगातार बदल रही व्यापारिक नीतियों के कारण भारत के शेयर बाजार में भी लगातार अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है।