
राहुल गांधी के द्वारा मनुस्मृति पर दिए गए एक विवादित बयान ने भूचाल मचा दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मनुस्मृति रेप करने वालों को संरक्षण देता है। ज्योतिषमठ के शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी निंदा की है और उन्हें परम धर्म संसद में पक्ष रखने के लिए एक महीने का समय दिया गया है ऐसा नहीं करने पर उन्हें परम धर्म संसद में पारित आदेश के आलोक में हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में चल रही परम धर्म संसद में रविवार को दो बड़े प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें एक राहुल गांधी के खिलाफ है।
शंकराचार्य से जुड़े इंस्टाग्राम के पेज पर भी इस खबर को लेकर पोस्ट किया गया है जिसमें उन्हें पक्ष नहीं रखने पर हिन्दू धर्म से निष्कासित करने की चेतावनी देते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी को मनुस्मृति पर विवादित बयान देते देखा जा सकता है। जानकारों के मुताबिक मनुस्मृति में ऐसा कोई भी तथ्य नहीं लिखा है जैसा राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं। द मॉर्निंग प्रेस की यह खबर शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी से संबंधित इंस्टाग्राम चैनल पर किए गए एक वीडियो पोस्ट पर आधारित है।