चीन अधिकृत तिब्बत के शिगात्से शहर में जबरदस्त भूकंप की खबर आई है। भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी गई है। इस भूकंप का केंद्र अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक चीन अधिकृत तिब्बत में बताया गया है। भूकंप के झटके बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी महसूस किए गए हैं।

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार तिब्बत के शिगात्से शहर में मंगलवार को आए इस भूकंप में 53 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए हैं.
भूकंप के लगातार कई झटके महसूस किए गए हैं जिसमें ज्यादातर की तीव्रता 4.1 से अधिक रही है। तिब्बत के शिगात्से और लोबुचे शहर इस भूकंप से अधिक प्रभावित हुए हैं। बिहार की राजधानी पटना में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भूकंप के झटकों का दावा किया है।