
ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर, शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डी, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 के लिए खेल और युवा मामले मंत्रालय के द्वारा चयनित किया गया है। इन चारों खिलाड़ियों को 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में खेल का सर्वोच्च मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. पिछले चार साल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.
मनु भाकर
मनु भाकर हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं. उनकी मां स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि पिता एक मरीन इंजीनियर हैं. भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग के फ़ाइनल में तीसरे स्थान पर रही थीं. इस प्रतियोगिता में उन्हें कांस्य पदक मिला था.
इसके अलावा पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड एयर पिस्टल इवेंट में भी मनु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. एक दिन में शूटिंग इवेंट में दो गोल्ड मेडल जीत कर 16 साल की मनु भाकर ने नया रिकॉर्ड बनाया था. ऐसा करने वाली वो सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी थीं.
गुकेश डी
चेन्नई के रहने वाले 18 साल के गुकेश दोम्माराजू दिसंबर 2024 में शतरंज की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. गुकेश ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. फिलहाल वो सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन हैं.
हरमनप्रीत सिंह
हरमनप्रीत सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हैं. ये अभी वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर हैं. हरमनप्रीत सिंह अमृतसर के जंडियाला गुरु बस्ती गांव के रहने वाले हैं उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ हैं. कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय पुरुष की हॉकी टीम ने पेरिस 2024 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार ने पैरा-एथलेटिक्स में पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने पुरुषों के हाई जंप टी64 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ यह जीत दर्ज की थी और भारत को छठा गोल्ड मेडल जिताया था. यह प्रवीण कुमार का दूसरा पैरालंपिक पदक था. इसके लिए उन्होंने इवेंट के फाइनल मुकाबले में 2.08 मीटर की जंप लगाई थी. प्रवीण कुमार का एक पैर जन्म से ही छोटा है. इसके बावजूद उन्होंने वॉलीबॉल में अपना करियर बनाया .