तरहसी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम ललगाड़ा से 43.5 किलोग्राम कच्चा गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 की रात लगभग 11.15 बजे तरहसी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम ललगाड़ा में एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में कच्चा गांजा रखकर उसे सुखाने एवं बिक्री की तैयारी कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (लेसलीगंज) मनोज कुमार झा के निर्देश एवं नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इसके बाद रात में ही ग्राम ललगाड़ा स्थित जयराम उरांव के आवास पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से गांजा जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसे जब्त कर तौलने पर कुल वजन लगभग 43.5 किलोग्राम पाया गया। यह मादक पदार्थ पांच प्लास्टिक बोरों और एक जूट की बोरी में भरा हुआ था।
इस संबंध में तरहसी थाना कांड संख्या 119/2025, दिनांक 15 दिसंबर 2025 को एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 20(i)/20(ii)(c) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी जयराम उरांव (पिता– जगरनाथ उरांव, निवासी– ग्राम ललगाड़ा, थाना– तरहसी, जिला– पलामू) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापामारी दल में उप-पुलिस पदाधिकारी लेसलीगंज (पांकी), थाना प्रभारी आनंद राम, सब-इंस्पेक्टर मो. महताब आलम, रंजीत कुमार दयाशी, हवलदार छवि रविदास, जवान खुर्शीद आलम, अनिल टोपनो सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।