झारखंड में पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कराने के नाम पर करोड़ों की वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कारवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार पैसे देने वाले लोगों में आईपीएस, डीएसपी और दारोगा जैसे लोग शामिल हैं। गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन पर चैट भी मिले हैं जो दर्शाते हैं कि कई पुलिस अधिकारियों से इनकी लगातार बातचीत हो रही थी।
मामले को लेकर रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस शिकायतकर्ता की खोज में है लेकिन दिलचस्प बात है कि इतने पैसे देने के बावजूद कोई अभी अधिकारी जांच प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहता यही कारण है कि अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई शिकायत नहीं की है।
पुलिस ने पूछताछ के बाद जमशेदपुर के सोनारी निवासी अयान सरकार, हल्दीपोखर निवासी चंदन लाल व रांची के कडरू निवासी सूर्य प्रभात को भी गिरफ्तार किया है।जागरण में छपी खबर के अनुसार पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि अयान सरकार भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन के कई कारोबार में पार्टनर है।
पुलिस ने कोतवाली थाने में सनहा दर्ज कर हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के अली रेसिडेंसी निवासी सज्जाद उर्फ मुन्ना व चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बंसल प्लाजा निवासी कैप्टन सिंह सलूजा को पूछताछ के लिए बुलाया।