पलामू के सतबरवा में बकोरिया गांव के पास आज सुबह यात्रियों से भरी जेपीएस बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस और ट्रक दोनों के चालकों की मौत हो गई है। घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं और तीन की मौत हो गई है। घायलों में 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
जेपीएस बस मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही थी। घटना के पीछे घना कोहरा बताया जा रहा है जिससे दृश्यता में भारी कमी थी। रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने काफी मदद की। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – जैलेश