पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के बेतला वन क्षेत्र के बुचिदारी इलाके में बुधवार सुबह एक 21 वर्षीय नर हाथी मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की प्रक्रिया शुरू की।
पीटीआर के उप निदेशक प्रजेश जेना ने बताया कि मृत हाथी की उम्र लगभग 21 वर्ष है। उन्होंने कहा कि हाथी की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जेना ने संभावना जताई कि मौत हाथियों के आपसी संघर्ष का परिणाम हो सकती है, हालांकि हाथी के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।
वन विभाग ने पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रिपोर्ट – पंकज गिरी, छिपादोहर