स्वतंत्रता दिवस आयोजन के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे विडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें सरकारी स्कूलों में अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस हो रहा है। इससे जुड़ी तस्वीरें पलामू के पांकी, जपला और चतरा के टंडवा की बताकर वायरल हो रही हैं। पलामू के पांकी और जपला में इस दौरान आर्केस्ट्रा जैसा माहौल देखने को मिला। हैरानी की बात है कि शिक्षकों की मौजूदगी में इस तरह के आयोजन किए गए। शिक्षकों की मौन सहमति इस बात की ओर इशारा करती है कि ये छात्रों को शिक्षा का माहौल देने में असमर्थ हैं। इनकी मानसिकता और सोच शिक्षा के मूल्यों विपरीत है।
पांकी स्थित कोनवाई के सरकारी विद्यालय में भी इस तरह का आयोजन किया गया। स्थानीय पत्रकार रविन्द्र कुमार ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला स्वतंत्रता दिवस के आयोजन का है जहां एक छात्रा ने स्कूल परिसर में भीड़ के सामने भोजपुरी गाने में अश्लील डांस किया। मामले की पुष्टि करते हुए इसके साथ ही पलामू के जपला से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाने में अश्लील डांस करती हुई एक छात्रा वायरल हो रही है।
झारखंड के पलामू के अलावा चतरा के टंडवा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आए है जहां चार छात्राएं जिसमें सभी की उम्र लगभग दस वर्ष या उससे कम है भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।v