नीलांबर–पीतांबरपुर। भाकपा (माले) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा (निधन: 18 दिसंबर 1998) की पुण्यतिथि के अवसर पर नीलांबर–पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम लोटवा में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव कामरेड कमेश सिंह चेरो ने की।
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है। इसका परिणाम यह है कि विधानसभा और संसद में स्थानीय विधायक एवं सांसद भ्रष्टाचार और भूमि लुटेरों के खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल में मजदूर, किसान, छात्र और नौजवान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं, जबकि अडानी–अंबानी जैसे बड़े पूंजीपति लगातार समृद्ध होते जा रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि भूमि माफिया भ्रष्टाचार के सहारे गरीबों की जमीन लूटने में लगे हुए हैं। झारखंड में गठित हेमंत सोरेन सरकार से जनता को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर सकी। जनसमस्याओं के समाधान के बजाय आम जनता को निराशा ही मिली है।
सभा में जुल्म, भ्रष्टाचार, भूमि माफिया और सत्ता के नशे में चूर ताकतों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया। भूमि विवाद, गरीबों की जमीन की सुरक्षा, राशन, आवास, मनरेगा, पेंशन, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में 22 दिसंबर को नीलांबर–पीतांबरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य कामरेड नर्वदेश्वर सिंह, प्रखंड कमेटी सदस्य कामरेड कालो देवी, छोटू कुमार मेहता, शिवनाथ महतो, ईश्वरी राम, धनराजिया देवी, अनुज पासवान, नंदू पासवान सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नई पार्टी सदस्यता अभियान चलाने एवं पुरानी पार्टी सदस्यता के नवीकरण का भी निर्णय लिया गया।